गोरखपुर, अगस्त 11 -- चिलुआताल। थाना क्षेत्र के नकहा नम्बर एक देशी शराब ठेके पास संचालित नाई की दुकान पर हुए विवाद में उस्तरे से वार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नकहा नम्बर 2 भगवानपुर खास निवासी अजय निषाद ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि कई दिनों से मेरे मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आ रहा था। पता लगाते हुए नकहा नंबर एक स्थित शराब के ठेके के पास संचालित नाई की दुकान पर पहुंच और उसके मालिक आकाश से पूछताछ के बाद उसका मोबाइल नम्बर चेक करने लगा। जांच करने पर आकाश का ही नम्बर मिला। पूछताछ करने पर आकाश मारपीट पर उतारु हो गया। इसी बीच उसका भाई अजय भी आ गया दोनों उस्तरे से मेरे पीठ पर वार कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया। शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचे जान मारने की धम...