बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- हिस्ट्रीशीटर नाईफ की हत्या में शामिल दूसरा बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। शनिवार को एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि 3-4 अक्तूबर की रात नगर कोतवाली पुलिस नगर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नाईफ हत्याकांड का आरोपी मोहम्मद वलीपुरा नहर के आसपास है। सूचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस वलीपुरा नहर पर पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति वहां बैठा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। अपने को घिरता देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।...