हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) में शनिवार को संस्थान ने 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन गौरव एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि भारत सरकार के औषध विभाग के सचिव अमित अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह थे। अध्यक्षता नाईपर के शासी मंडल के अध्यक्ष प्रो.समित चट्टोपाध्याय ने की। नाईपर हाजीपुर की निदेशक प्रो. के.रुक्मणी ने शैक्षिक वर्ष 2024-25 की शैक्षणिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया। जिनमें उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरफ) 2025 की फ़ार्मेसी श्रेणी में नाईपर हाजीपुर द्वारा अर्जित 30वें स्थान का भी विशेष उल्लेख किया। विशेषकर नाईपर हाजीपुर की ...