लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर), रायबरेली का 10वां दीक्षांत समारोह सोमवार को बीबीएयू के अटल बिहारी वाजपेयी सभागर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के 115 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गईं। इनमें से 111 छात्र-छात्राओं को एमएस (फार्मा) और चार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वर्तमान में नाईपर-रायबरेली का संचालन सरोजनीनगर स्थित एक ट्रांजिट परिसर से किया जा रहा है। इस मौके पर प्रत्येक कोर्स के बैच टॉपर्स को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इनमें मेडिसिनल केमिस्ट्री विभाग से तनिमा दुदानी, फार्मास्यूटिक्स कोर्स से हर्षिता साधना, फार्माकोलॉजी व टॉक्सिकोलॉजी से तेजस कुमार, रेग्युलेटरी टॉक्सिकोलॉजी ब्रांच से घुमे प्राजक्ता चंद्रकांत और बॉयोटेक्नॉलजी विभाग से गोकुल जी नायर को...