किशनगंज, फरवरी 24 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज प्रीमियर लीग के चौथे दिन लीग का छठा और सातवां मैच खेला गया। सुबह की पारी में मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन किशनगंज नाईट राइडर्स और किशनगंज टाइटन्स के बीच हुआ। जिसमें किशनगंज टाइटन्स ने टॉस जीतकर नाईट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। होटल तनीषा के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल व समाजसेवी पवन बांठिया ने टॉस के लिए सिक्का उछाला। बल्लेबाजी करने उतरी राइडर्स की टीम ने सकीबुल गनी के रूप में अपना बहुमूल्य विकेट गंवा दिया। गनी के आउट होने के बाद खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ एक छोर पर डटे रहे और अपनी शतकीय पारी(124)के बदौलत टीम का स्कोर 202 रनों तक पहुंचा दिया। नाईट राइडर्स के कैप्टन सतीश (23) और सौरभ सिंह(19) के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक भी नही पहुंच पाया। टाइटन्स की खराब फील्डि...