चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले के चिह्नित 12 पंचायतों में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे किया गया। सर्वे में कुल 3,600 लोगों का फाइलेरिया जांच सैंपल लिया गया। जिसमें फाइलेरिया के 41 नए मरीज मिले हैं। इन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। यह अभियान एक जून से लेकर 15 जून तक चलाया गया था। अभियान में कुल 12 टीम बनाए गए थे। प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य शामिल थे। फाइलेरिया के सबसे अधिक मरीज हंटरगंज के पांडेयपुरा पंचायत के गेंजना नावाडीह में सात मरीज मिले हैं। जबकि सबसे कम चतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत राजपुर, सिमरिया के दारी, टंडवा के सेरेनदाग एवं प्रतापपुर के कुंदा में एक-एक मरीज मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...