जमुई, नवम्बर 20 -- जमुई। निज संवाददाता सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष के सभागार में बुधवार को नाइट बल्ड सर्वे कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह द्वारा बताया गया की नाइट ब्लड सर्वे एक ऐसा सर्वेक्षण है जो फाइलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी की जांच के लिए किया जाता है। यह सर्वेक्षण रात में किया जाता है, क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी जिसे माइक्रो-फाइलेरिया कहते हैं ये परजीवी सिर्फ रात में ही रक्त में सक्रिय होते हैं। उन्होंने बताया की यह सर्वेक्षण फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुनिश्चित करता है कि बीमारी से प्रभावित लोगों की पहचान की जाए और उन्हें समय पर उपचार प्रदान किया जाये। उन्होंने बताया कि न...