पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए रोगी खोज अभियान में नाईट ब्लड सर्वे अभियान चलाया गया। जिले में 1 से 9 दिसम्बर तक चलाए गए नाईट ब्लड सर्वे अभियान में कुल 10,800 ब्लड सेंपल कलेक्शन किए गए थे। इन सभी सेम्पल के जांच के बाद कुल नए 65 रोगी मिले हैं। इन सेम्पल में 15 रोगी रेंडम जांच में और 50 रोगी सेनेटल साईड के जांच में मिले हैं। इस तरह से कुल 65 रोगी नए पाए गए हैं। मलेरिया पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि जिले के अंदर 14 प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में कुल 8 स्थानों पर यह कार्यक्रम किया गया। इस प्रकार कुल 18 जगहों से 10,800 ब्लड सेंपल कलेक्शन किया गया था। मलेरिया विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो स्थान सुनिश्चित किया गया था। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह बताते हैं कि फाइलेरिया रो...