कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के माहेश्वरी एकेडमी ग्राउंड में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के पुल ए में मंगलवार को शुभम क्रिकेट एकेडमी और नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी के बीच मैच खेला गया। नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी ने शुभम क्रिकेट एकेडमी को 128 रनों से हरा दिया। शुभम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला किया। नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का लक्ष्य दिया। नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य राज 67 रन,अजय 53,सालाऊदीन 44 रन, और मुदशीर ने 36 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में शुभम क्रिकेट एकेडमी की ओर से निशांत और बिट्टू ने 2 विकेट, प्रीतम और इरफ़ान ने 1 विकेट लिए । 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभम क्रिकेट एकेड...