पीलीभीत, अगस्त 7 -- प्रोजेक्ट नाइलेट केंद्र को जाने वाला रास्ता दलदल में तब्दील हो चुका है। इस रास्ते को बनवाने समेत कई रोडों के निर्माण के लिए स्वीकृ़त बजट जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद ने ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज परिसर में नाइलेट विस्तार केंद्र की स्थापना की थी, जहां से छात्र-छात्राएं सीसीसी, ओ लेवल समेत कई पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं। कालेज के अंदर की रोडों के निर्माण के लिए ड्रमंडगंज ट्रस्ट से प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया, जहां पर प्रस्ताव को मंजूर हुए काफी वक्त हो चुका है। मगर नगर पालिका परिषद से रोड़ों के निर्माण की धनराशि का बजट जारी नहीं हो पा रहा है। इसमें सांसद की पहल वाले प्रोजेक्ट नाइलेट केंद्र को जाने वाली रोड भी शामिल है। बजट न मिलने ...