पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-नाइलिट विस्तार केंद्र की ओर से अनारा स्किल्स फाउंउेशन के सहयोग से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए सीसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नाइलिट गोरखपुर के निदेशक डॉ.डीके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नाइलिट विस्तार केंद्र के संदीप अहलावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता के महत्व पर जोर दिया। मुख्य वक्ता निदेशक डॉ.डीके मिश्र ने कहा कि नाइलिट का विजन केवल कौशल विकास तक सीमित नहीं है। बल्कि यह समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं पिछड़े क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध ह...