पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। नाइलिट के महानिदेशक और नाइलिट डीन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एमएम त्रिपाठी ने बताया कि नाइलिट एक्सटेंशन सेंटर से ओ लेवल समेत कई प्रकार के पाठ्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे जॉब की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। आने वाले समय में जॉब फेयर के जरिए प्लेसमेंट कराया जाएगा। पूरनपुर और बीसलपुर में स्टडी सेंटर खोले जाएंगे। प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र तक नाइलिट की पहुंच बन पाएगी। सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए कुलपति डॉ.एमएम त्रिपाठी ने कहा कि नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय की सुविधा विद्यार्थियों को दी गई है। इससे विद्यार्थी कहीं पर भी रहकर अपने पाठ्यक्रम की ट्रेनिंग ले सकेगा। सेंटर आने की जरूरत नहीं होगी। वह घर बैठे ही पाठ्यक्रम को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल विश्वविद्यालय से टीचर और...