हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही चतुर्थ अंडर-16 क्रिकेट लीग में तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें नाइन टी नाइन क्रिकेट क्लब, एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी और रुड़की रॉयल क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। पहला मुकाबला एसएससीए ग्राउंड पर नाइन टी नाइन और एचसीसी के बीच खेला गया। जिसमें नाइन टी नाइन ने मुकाबला 168 रन से अपने नाम किया। दूसरा मैच ऋषि क्रिकेट अकादमी मैदान पर वीर शौर्य और एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। इसमें एक्सीलेंस ने यह मैच 16 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी मैदान पर रुड़की रॉयल और एसएससीए के बीच खेला गया। इसमें रुड़की रॉयल ने यह मुकाबला 8 रन से जीता। इस मौके पर तीनों मुकाबलों की अंपायरिंग राहुल, स्वतंत्र, रविंद्र, पार...