दरभंगा, फरवरी 8 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर फिलहाल नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण खराब मौसम में विमानों का परिचालन संभव नहीं हो पाता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए स्थानीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। बता दें कि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट का संचालन एयरफोर्स स्टेशन परिसर में किया जा रहा है। यहां कोई भी काम करने के लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेना अनिवार्य है। इसे देखते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने गत गुरुवार को देर संध्या नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से भेंट कर रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का आग्रह किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने श्री सेठ से आग्र...