मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन में शनिवार को बीडीओ विनय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 26 नवंबर तक आयोजित होनेवाले नाइट ब्लड सर्वे को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बीडीओ ने आमलोगों को जागरूक करने और सर्वे के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में रिपोर्टिंग प्रक्रिया, टीम गठन और लक्षित जनसंख्या के कवरेज को लेकर भी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में करजा थाने की एसआई श्वेता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक जायसवाल, सीडीपीओ अंशु बाला, एमडीएम प्रभारी उपेंद्र कुमार, मुखिया दिनेश यादव, हेल्थ एजुकेटर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...