हजारीबाग, मई 27 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड में माइक्रो फाइलेरिया के प्रकोप को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे कर प्रभावितों को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स के गठन को लेकर बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिलमुनि तथा डब्लूएचओ के पदाधिकारी शामिल हुए। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया मच्छरों द्वारा जनित एक गंभीर रोग है। मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से यह संक्रमण होता है। इससे हाथ-पैरों में सूजन, अंडकोष के आकार में वृद्धि आदि लक्षण होते हैं। जो आगे चलकर गंभीर रोग में तब्दील हो जाता है। इससे बचाव के लिए शुरूआती समय में हीं उपचार कारगर है। कहा कि प्रख...