मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता नाइट ब्लड सर्वे के सैंपल की सही जांच और सटीक माइक्रोफाइलेरिया रेट को जानने के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में 16 प्रखंड और चार शहरी पीएचसी के लैब टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (भीबीडीसी) पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से पूरे जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होना है। इससे पहले जिले में नाइट ब्लड सर्वे का कार्य किया जाना है, ताकि प्रखंडवार माइक्रोफाइलेरिया की दर का पता लगाया जा सके। प्रशिक्षण भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ और डब्ल्यूएचओ की जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. माधुरी देवराजू ने दिया। डॉ. माधुरी ने जांच रिपोर्टिंग के बारे में लैब टेक्निशियन को बताया। डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि संभावित ...