बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- नाइट ब्लड सर्वे : 12 हजार 300 सैंपलों की जांच में मिले 123 नए रोगी गिरियक के बाद अस्थावां में नहीं मिले फाइलेरिया के नए रोगी बिहारशरीफ में 12 सौ, सरमेरा में 900 तो अन्य 17 प्रखंडों में 600 सैंपलों की हुई थी जांच निगेटिव आए 112 सौंपलों को क्रॉस जांच के लिए भेजा जाएगा पटना बिहारशरीफ, निज संवाददाता। फाइलेरया के प्रसार व नए रोगियों की खोज के लिए जिला में गिरियक प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में विभिन्न जगहों से 12 हजार 300 सैंपलों की जांच की गयी। इसमें फाइलेरिया के 123 नए रोगी मिले हैं। बिहारशरीफ प्रखंड में 12 सौ, सरमेरा में 900 तो अन्य 17 प्रखंडों में 600 सैंपलों की जांच हुई थी। इस 123 सैंपल के साथ ही निगेटिव आए 112 सौंपलों को क्रॉस जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। गैर संचारी ...