भभुआ, जून 12 -- बेल्डी के खिलाड़ियों को अंतम समय तक गोल करने का मौका नहीं मिला विजेता व उपविजेता टीम को समाजसेवी ने किया पुरस्कृत, काफी थी भीड़ (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार की रात जैतपुर कला और बेल्डी फुटबॉल टीम के बीच नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जैतपुर कला की टीम ने बेल्डी के टीम को एक गोल से हराकर विजेता कप पर कब्जा कर किया। पहले ही हाफ में जैतपुर कला के सचिन ने गोलपोस्ट के अंदर एक बॉल उछालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन, बेल्डी की टीम को अंतिम समय पर बराबरी का मौका नहीं मिला और वह हार गई। उद्घाटन चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त का मैच शुरू कराया। इनके साथ खिलाड़ियों ने राष्ट्र गान ग...