मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी पर नकेल कसते हुए चार दिवसीय नाइट ड्राइव अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। रातभर चले विशेष जांच अभियान में तीन अलग-अलग सचल दलों ने सड़कों पर रात में अवैध रूप से बिना बिल और ई-वे बिल जा रहे लाखों के माल को पकड़ा है। 16 वाहनों की जांच में 10.69 लाख रुपये जुर्माने के साथ जमा कराए गए हैं। मुजफ्फरनगर की सीमा में चार दिन रात में जीएसटी विभाग की सचल दल टीमों ने चैकिंग अभियान चलाया। सहायक कमिश्नर नितिन कुमार वाजपाई, विदिशा कस्तूरी और मुधुसूदन के नेतृत्व में चले अभियान में 16 मालवाहक वाहनों को संदिग्ध मानते हुए रोका गया, जिनमें करीब 57.66 लाख रुपए मूल्य का माल बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था। विभागीय जांच के बाद ट्रांसपोर्टरों और संबंधित फर्मों की जांच की गई, जिसमें बिलों की जांच के ...