मुख्य संवाददाता, जुलाई 20 -- बिहार में अब थानेदारों को अब थाने के आवास पर ही रहना पड़ेगा। ड्यूटी के दौरान वे अब अपने निजी घर पर नहीं जा सकेंगे। जब भी जरूरत पड़े, उन्हें समय रहते मौके पर पहुंचना पड़ेगा। रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने शनिवार को सभी थानेदारों को ये निर्देश जारी कर दिये। दरअसल, कई थानेदार रात के वक्त गश्ती से समय निकालकर वापस अपने निजी आवास पर लौट जाते थे। देर रात किसी तरह की परेशानी होने पर थाने के अन्य अफसरों को उनसे मोबाइल पर ही संपर्क करना पड़ता था। इसके अलावा किसी तरह की घटना दुर्घटना होने पर घर रहने के कारण थानेदारों को मौके पर पहुंचने में देर होती थी। लिहाजा रेंज आईजी ने पुलिसिंग को और भी चुस्त करने के लिये ये निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने रात के वक्त पैदल गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट रहने को कहा है। यह...