औरैया, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के चांवरपुर मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में नाइट ड्यूटी पर जा रहे युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे संजीव कुमार पुत्र महाराज सिंह मोटरसाइकिल से भदान रेलवे स्टेशन पर अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह चांवरपुर मोड़ पार कर अजीतमल क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने लापरवाही से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संजीव सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद धमेन्द्र कुमार पुत्र रामसेवक, अभिषेक कुमार पुत्र अनिरुद्ध कुमार और अन्य ...