हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- तीन पर लीड.. घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और दुकान बंद कर घर जा रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी परिजन और आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग को जाम किया लालगंज,संवाद सूत्र। हाजीपुर भाया लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर घाघरा चौक के पास अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिए जाने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अरुण सूर्या उर्फ अरुण दास उम्र 46 वर्ष लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 खत्री टोला के मुंशी दास के पुत्र थे। वे लालगंज स्थित न्यूट्रिशनल्स प्राइवेट लिमिटेड उर्फ हॉर्लिक्स फैक्ट्री में काम करते थे। उनका बुधवार को नाइट ड्यूटी था। इसलिए घर से खाना खाकर रात के करीब नौ बजे ड्यूटी जाने के लिए साइकिल से निकले थे। फैक्ट्री में उनका रात 10 बजे से ड्यूटी था। जैसे ही वे घाघरा चौक पर बाजार की...