उरई, अप्रैल 17 -- जालौन। बाराहीं देवी मेला मैदान में आयोजित रात्रिकालीन टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें जालौन राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जालौन स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन राइडर्स की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। टीम की ओर से प्रियांशु कुमार ने मात्र 22 गेंदों में चार छक्के और पांच चौकों की मदद से धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। वहीं, शिवा यादव ने 23 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाने में योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी जालौन स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके शुरुआती तीन बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। टीम की ओर से केवल आशिक कुरैशी (29 रन) और याकूब (18 रन)...