जहानाबाद, सितम्बर 22 -- शहर के राजा बाजार स्थित कोरियर कंपनी के ऑफिस में हुई घटना चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, हो रही जांच जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के राजा बाजार में संचालित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहां कार्यरत नाइट गार्ड को बंधक बनाया और नगद रुपए एवं पार्सल फाड़कर ग्राहकों के सामानों समेत हजारों की संपत्ति लूटकर ले भागे। चार अपराधियों ने शनिवार की रात करीब 12 बजे घटना को अंजाम दिया। इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई है। अनुसंधान किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में सोमवार को कोरियर कंपनी के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम वे अपने कार्यों का निपटारा कर अपने डेरा चले गए थे। रात करीब 12 बजे वहां कार्यरत नाइट गार्ड ने मोबाइल फोन पर सूचना दिया कि ऑफि...