साहिबगंज, मई 12 -- मंडरो। मिर्जाचौकी भुताहा मौजा के चार नम्बर पहाड़ स्थित तारकेश्वर जायसवाल के बंद क्रशर प्लांट में रविवार की रात करीब एक बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में क्रशर मालिक रितिक जायसवाल ने मिर्जाचौकी थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। रितिक जायसवाल ने बताया कि क्रशर पर तैनात नाइट गार्ड मनोज ठाकुर को अपराधियों ने बंधक बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में अपराधी पिकअप वैन को लेकर आया था और चोरी का सारा सामान उसी वैन में लोड कर लें गया । हालांकि सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गया है। क्रशर मालिक ने बताया कि अपराधियों ने क्रशर प्लांट में रखे बारह बेट्रा इन्वर्टर, क्रशर पैनल का सामान कैमरा सहित करीब 20 लाख रुपये म...