बहराइच, मई 30 -- रुपईडीहा,संवाददाता। स्थानीय श्री राम जानकी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन रोमांचक मैच खेले गए। पहला मैच एनजी आर मटेरा व ग्यारह राकर्स नेपालगंज के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए मटेरा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में ग्यारह राकर्स ने छठवें ओवर में 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूरज दास को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच जयहिंद क्रिकेट क्लब व इलायट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जयहिंद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों मे 108 रन बनाए। जवाब में इलायट ने 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच के मैन आफ द मैच मोहित सिंह रहे। तीसरा फ्रेंडशिप क्रिकेट क्लब व सेंचुरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए फ्रेंडशिप क्रिकेट क्लब ने 10 निर्धार...