भभुआ, मई 31 -- जिला परिषद सदस्य ने उद्घाटन कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की सरकार पंचायत स्तर पर करा रही है सुविधाजनक खेल मैदान का निर्माण (युवा पेज) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरेंदा चल रही नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच शुक्रवार की रात खरेंदा व नौगढ़ के बीच खेला गया। छह ओवर में नौगढ़ की टीम ने सात विकेट गंवाकर 52 रन बनाया। इसके जवाब में उतरी खरेंदा की टीम ने 5 ओर 5 बॉल में 7 विकेट गंवाकर 53 रन बनाया। इस प्रकार एक रन से खरेंदा टीम की जीत हुई। इसकी जानकारी अंपायर शिवेंद्र कुमार व अंशु कुमार ने दी। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि धान की कटनी से खेत खाली हुए तो गांव-गांव में खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई है। मैं चाहता हूं कि जिले के खिलाड़ी कैमूर का नाम रौशन करें और इसे कॅरियर बन...