मधुबनी, जून 1 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय श्याम सुन्दर सुल्तानियां स्मृति नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दरभंगा की टीम ने समस्तीपुर की टीम को 70 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार रात को खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाया आयुष लोहारका ने 16 रन, त्रिपुरारी ने 27 रन, अल्तमिश ने 28 रन, आर्यन ने 07 रन, खालिद ने 18 रन, भासवान ने नवाद 19 रन , नवनीत ने 33 रन, मयंक ने 04 रन,अंकित ने नवाद 21रन और रितेश ने नवाद 00 रन बनाया। समस्तीपुर टीम के गेंदबाज अमोद ने 04 विकेट, शाकिबुल ने 03 ,मोहित और रंजीत ने 1- 1विकेट लिया । समस्तीपुर की...