आरा, जून 10 -- पीरो। अगिआंव बाजार के खेल मैदान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिउल ने पिटरो को हराकर शील्ड जीत लिया। उद्घाटन पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, किसान नेता दुदुन सिंह, अनिल कुमार सिंह और मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम को पांच हजार रुपये नगद और उप विजेता टीम को 2500 रुपये नगद दिया गया। मैच ऑफ द सीरिज दिउल टीम के छोटे कुमार और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पिटरो टीम के कप्तान विनीत को दिया गया। पुरस्कार वितरण समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...