रुडकी, अगस्त 6 -- आईआईटी रुड़की ने नाइट्रोजन-समृद्ध पॉलीट्रायजीन के उत्पादन की एक नई तकनीक को उद्योग जगत तक पहुंचाने के लिए एनर्जीएनव स्मार्ट केमिकल्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने आविष्कारकों और उद्योग साझेदारों को बधाई दी। कहा कि यह समझौता हमारे अनुसंधान कार्यों को वास्तविक दुनिया में उपयोग होने वाले समाधान में बदलने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इसे 'प्रयोगशाला से बाजार' तक तकनीक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। आईआईटी रुड़की के कुलसचिव प्रो. विवेक मलिक ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे संस्थान में विकसित डीप-टेक समाधान अब व्यावहारिक स्तर पर उपयोग के लिए तैयार हैं। इस प्रकार की साझेदारियाँ टिकाऊ तकनीकों को ...