धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद/पुटकी, हिटी केंदुआडीह गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए सबसे प्रभावी कार्रवाई बोर होल कर नाइट्रोजन फिलिंग की शुरुआत हो गई है। केंदुआडीह की स्थिति पर दिल्ली गंभीर है। कोयला मंत्रालय और पीएमओ तक को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। यही वजह है कि कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा, झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित कई आला अधिकारी और अब कोल इंडिया चेयरमैन बी साई राम का दौरा हुआ है। गुरुवार को कोल इंडिया चेयरमैन बी साई राम, बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक एचआर मुरलीकृष्ण रमैया एवं वैज्ञानिकों की मौजूदगी में नाइट्रोजन फिलिंग की प्रकिया शुरू हुई। चेयरमैन ने कहा कि तरल नाइट्रोजन को फिलिंग कर गैस का प्रभाव करने का तरीका सबसे प्रमाणिक है। दुनियाभर में इसी तकनीक को अपनाई जाती है। कामयाबी मिली तो इस प...