गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में गुरुवार को प्रो. देवेंद्र शर्मा स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान शृंखला का दूसरा कार्यक्रम है, जो विभाग में प्रति माह आयोजित की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भौतिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व डीन साइंस प्रो. जय प्रकाश चतुर्वेदी रहे। प्रो. जय प्रकाश चतुर्वेदी ने 'तस्मै श्री गर्व नमः' विषय पर विज्ञान को जीवन दर्शन से जोड़ने की प्रेरक व्याख्या प्रस्तुत की। बताया कि भौतिकी विभाग का प्रसिद्ध कमरा, मजीठिया भवन के 113, किसी आर्किटेक्ट या इंजीनियर की रचना नहीं, बल्कि स्वयं प्रो. देवेंद्र शर्मा के दृष्टिकोण और कल्पना का परिणाम है, जो विज्ञान और सौंदर्य का अद्भुत संगम दर्शाता है। व्याख्यान में अच्छी आ...