रांची, फरवरी 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नाइटिंगल पब्लिक स्कूल हेसल (संजीवनी) का शनिवार को पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। नाइटिंगल स्कूल में कक्षा पांच तक के बच्चों की इंग्लिश मीडिएम से पढ़ाई होती है। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा थे। इस दौरान बच्चों ने अपने परिवारों को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया। इसके लिए बच्चे अपने माता-पिता को जागरूक करेंगे। वार्षिकोत्सव में ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी के नेतृत्व में ताइक्वांडो प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गायन, कविता पाठ का आयोजन हुआ। कक्षा पांच के बच्चों को विदाई दी गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि नाइटिंगल स्कूल ...