एटा, फरवरी 20 -- गुरुवार को बोर्ड परीक्षा आयोजन के लिए राजकीय इंटर कालेज स्थित स्ट्रांगरूम में रखे प्रश्न पत्रों को वाहनों से पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया। डीआईओएस डा. इंद्रजीत ने गुरुवार को परीक्षा केन्द्रों को वाहनों से भिजवाए जा रहे प्रश्न पत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज एटा स्ट्रांगरूम में रखने प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों को वितरण करने के कार्य का डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एडीआईओएस सुभाष सिंह से प्रश्न पत्र वितरण के बारे में जानकारी की। जिला मॉनीटरिंग सेल में पहुंचकर 92 परीक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन स्ट्रांगरूम की स्थिति को भी चेक किया। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर चौबीस घंटे नाइटविजन कैमरों की व्यवस्था कराने के निर...