नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अपने दौर के धुरंधर बल्लेबाज, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने खुलासा किया है कि कब और कैसे 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनसे संपर्क किया था। एक हालिया पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उन दिनों वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज के लिए टीम से उनका पत्ता कट गया था। वह क्रिकेट से दूर थे। बहुत निराश थे। एक रात जब वह नाइट क्लब में थे तब आरसीबी ने उनसे संपर्क किया। शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, '2011 में जब मुझे कॉल आई तो उस वक्त में जमैका के एक नाइट क्लब में था। वेस्टइंडीज क्रिकेट में तूफान मचा था और मुझे पाकिस्तान के लिए होम सीरीज तक के लिए नहीं चुना गया था। वर्ल्ड कप की हार से आए थे हम और उसके बाद इंजरी भी थी। मैं बहुत निराश था। इसलिए लंबी कहानी को संक्षेप में कहें तो मैं उस...