पणजी, दिसम्बर 11 -- गोवा में 6 दिसंबर को 'बर्च बाय रोमेओ लेन' नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने क्लब के प्रमुख मालिकों- सौरभ और गौरव लूथरा के पासपोर्ट निलंबित कर दिए हैं। जांच में सामने आया है कि आग लगते ही दोनों भाई भारत से भागकर थाइलैंड पहुंच गए थे। बुधवार को गोवा पुलिस ने इसकी पुष्टि की।पासपोर्ट एक्ट के तहत कार्रवाई विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, पासपोर्ट एक्ट 1967 की धारा 10A के तहत केंद्र सरकार या अधिकृत अधिकारी किसी भी व्यक्ति का पासपोर्ट निलंबित कर सकते हैं। पासपोर्ट निलंबित होने पर धारक देश छोड़कर नहीं जा सकता। लूथरा ब्रदर्स पहले ही भारत से भाग चुके हैं, इसलिए उनके पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य हो गए हैं और वे आगे किसी अन्य देश की यात्रा नहीं कर पाएंगे।फुकेट में मौजूद, इ...