नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने भयानक कत्लेआम मचाया। शुक्रवार रात को एक गांव पर हमला कर 60 लोगों की हत्या कर दी गई। यह हमला बामा क्षेत्र के दारुल जमाल में हुआ। इस घटना के बाद बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना ज़ुलुम ने क्षेत्र का दौरा किया। ज़ुलुम ने कहा कि हमें लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति है और हमने उनसे अपने घर न छोड़ने की अपील की है। हमने सुरक्षा बढ़ाने, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। स्थानीय निवासी मोहम्मद बाबागाना के अनुसार, इस हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए। घटना की सूचना मिलते ही गवर्नर ज़ुलुम ने शनिवार को गांव का दौरा किया और मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कई घर नष्ट हो गए और लोगों की आजीविका छिन गई। ज़ुलुम ने कड़ी सुरक्षा और आपातकालीन आपूर्ति...