रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। साइबर न्यायाधीश विवेक सिंह राणा की अदालत ने बैंक मैनेजर से 65 लाख की साइबर ठगी के मामले में नाइजीरियाई नागरिकों को चार और छह साल के कठोर कारावास की सजा और अर्थदंड लगाया है। सहायक अभियोजन अधिकारी दांडिक बसंती गिरि ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुरेश चंद्र आर्य ने 8 जनवरी 2023 को साइबर क्राइम थाना पंतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बेटे को लंदन में बेहतर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 65 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में पता चला कि ठगी में नाइजीरियाई मूल के नागरिक शामिल हैं। साइबर क्राइम सेल पंतनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए इनबू सिटी लागोस, नाइजीरिया निवासी ओलिव आबुची और गोगोस नाइजीरिया निवासी ओबी फिलिप चैकुबी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। साइबर...