नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर जिला साइबर पुलिस ने नाइजीरियाई ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि बुराड़ी निवासी 48 वर्षीय महिला से फेसबुक पर लंदन निवासी बनकर ठग ने दोस्ती की और उपहार भेजने के बहाने कस्टम शुल्क के नाम पर 1.10 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने असलम और नेपाली नागरिक संतोष को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...