मुख्य संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी की ताजनगरी आगरा में युवा सिगरेट और शराब के नशे से ऊपर निकल गए हैं। ड्रग्स लेने लगे हैं। युवाओं में सबसे ज्यादा डिमांड खतरनाक नशा एमडी की है। हरीपर्वत पुलिस ने आगरा में एमडी सप्लाई करने वाले नाइजीरियन गैंग के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। दोनों ऑन डिमांड ड्रग्स की सप्लाई देने आया करते थे। एक ग्राम की पुड़िया आठ से दस हजार रुपये में बेचा करते थे। इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि संजय प्लेस से चेकिंग के दौरान मैनपुरी निवासी सुधांशुपाल और रितिक उर्फ चंदन शर्मा को पकड़ा गया। सुधांशु पॉलीटेक्निक का छात्र है। पिता रेलवे से रिटायर हैं। वह दिल्ली में रैपिडो बाइक चलाया करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात बैनी नाम के एक नाइजीरियन से हुई। नाइजीरियन युवक ने उसे अपने जाल में फंसाया। कहा कि यहां सवारी ढोने...