पूर्णिया, नवम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहरसा में ट्रेन में सफर करते धराए नाइजीरिया के चम्पानगर कनेक्शन को खंगालने में रेल पुलिस जुट गई है। सहरसा के राजकीय रेल थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक ने कबूला था कि वह चंपानगर (बनमनखी) स्थित अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहा था। उसने कथित अपने इस मित्र से पुलिस को फोन के जरिए बात भी करवाया था। परन्तु उसके दोस्त की बात कट-कट कर आ रही थी। पुलिस ने इस बात को लेकर तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब है कि सहरसा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात को हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने नाइजीरिया के नागरिक को पकड़ा था। पूछताछ में इसने अपना नाम अहमद बताया था। उसने संगीतकार के रूप में अपना परिचय दिया था। साथ ही उसने पूर्णिया के चम्पानगर स्थित किसी दोस्त के घर जाने की...