बोकारो, जुलाई 21 -- गोमिया। पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के दोस्सो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में मारे गए तिलैया पंचायत अंतर्गत दनिया (कारीपानी) निवासी प्रवासी श्रमिक गणेश करमाली के परिजनों से रविवार को एसडीओ मुकेश मछुवा ने मुलाकात की। साथ में बीडीओ महादेव कुमार महतो भी थे। डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर पहुंचे पदाधिकारियों ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी। डीसी ने वीडियो कॉल पर मृतक की पत्नी से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशासन की ओर से तत्काल राहत स्वरूप दो बोरा चावल, बीस किलो आटा, दाल, नमक, एक बोरा आलू और दस हजार रुपये नकद सहायता राशि प्रदान की गई। एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन इस दुःखद घड़ी में परिवार के साथ है और भविष्य में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीसी ने पहले ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन कर यथासंभव म...