बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। दक्षिण अफ्रीका के नाइजर आतंकवादी हमले में मारे गए गोमिया प्रखंड के कारीपानी निवासी गणेश करमाली (39 वर्ष) के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलने पर पत्नी और बेटी ने कंपनी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पत्नी यशोदा देवी और बेटी सपना कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति जो उसी घटना में मारा गया था, उसे 27 लाख कंपनी की ओर से मुआवजा दिया गया, लेकिन कंपनी ने उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपये का मुआवजा थमा दिया। यशोदा देवी ने इस संबंध में कहा कि उनके पति ने बताया था कि कंपनी की ओर से उसका 40 लाख रुपये का बीमा कवरेज है। गणेश करमाली की मौत 15 जुलाई को नाइजर के डोसो क्षेत्र में आतंकी हमला में हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर रविवार को भारत लाया गया। उनकी बेटी सपना बताती हैं कि वे दो बहन और एक छोटा भाई है। मां ...