गिरडीह, जुलाई 5 -- देवरी। देवरी प्रखंड भाकपा माले कमेटी के सदस्यों की शुक्रवार को फतेहपुर ब्रांच आफिस में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नाइजर में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी करने की मांग सरकार से की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने की। पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान की अगुवाई में चकाई निवासी सह जमुई लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश दास के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चर्चा करते हुए नाइजर में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग की गई। बैठक में बताया कि जून महीने में तीन माह का राशन कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में एक या दो महीने का ही खाद्यान्न वितरण किया गया है। जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी ने ...