गिरडीह, जुलाई 20 -- बगोदर। बोकारो अंतर्गत गोमिया के रहनेवाले प्रवासी मजदूर की नाइजर में गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों के परिजनों की तनाव और चिंता बढ़ा दी है। अपह्वत मजदूरों के परिजनों के द्वारा उनकी कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है। साथ ही उनकी सकुशल रिहाई और वापसी किए जाने की मांग की जा रही है। बताया जाता है कि नाइजर में रहनेवाले गोमिया प्रखंड के कारीपानी के रहनेवाले प्रवासी मजदूर गणेश करमाली की मौत अपराधियों की गोली से हो गई है। अपराधियों के द्वारा ट्रांसमिशन लाइन साइड पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। यहां यह भी बता दें कि बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का नाइजर में अपहरण की घटना के पूर्व अपराधियों के द्वारा ट्रांसमिशन लाइन साइड पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें 12 सुरक्षाकर्म...