गिरडीह, जून 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों के परिजनों का केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सुध ली है। पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने वे शनिवार को बगोदर के दोंदलो पहुंची हुई थीं। पंचायत सचिवालय में पूर्व से एकजुट परिजनों से केंद्रीय मंत्री ने मुलाकात कीऔर अपहरण की घटना पर अफसोस जताते हुए मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी की दिशा में पहल किए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय लगातार नाइजर स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने अपहृत मजदूर के परिजनों की बातों को भी सुना। परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से उनकी रिहाई और सकुशल वापसी जल्द किए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार इसके लिए गंभीर है। जितना जल्द ह...