गिरडीह, अगस्त 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपह्वत 5 भारतीय प्रवासी मजदूरों का चार महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में उनकी सकुशल वापसी कब तक होगी यह सवाल फिलहाल हवा में तैर रहा है। चूंकि सरकार के पास भी इसका जवाब नहीं है। अपहरण के बाद से सरकार का एक हीं जवाब आ रहा है कि मजदूरों की रिहाई और वापसी के लिए सरकार प्रयास कर रही है। विदेश मंत्रालय नाइजर स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में है। अब सवाल यहां यह है कि आखिर अपह्वत मजदूरों का सुराग और रिहाई कबतक होगी। इधर अपह्वत मजदूरों का सुराग नहीं मिलने से उनके परिजनों की चिंता दिनों - दिन बढ़ती जा रही है। सरकार से लेकर प्रशासन के दरबार पहुंचकर मजदूरों की पत्नियां अपने पति की सकुशल रिहाई और वापसी की गुहार लगाती फिर रही है। यहां बता दें कि बगोदर प्रखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का 25 ...