गिरडीह, जुलाई 31 -- बगोदर(गिरिडीह), प्रतिनिधि। नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों का मामला संसद भवन तक पहुंच गया है। बिहार के भाकपा माले सांसद सीताराम सिंह के द्वारा इस मामले को बुधवार को शून्य काल के दौरान संसद में उठाया गया है। अपहरण के तीन महीने बाद भी मजदूरों का सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई है। साथ ही अपह्वत मजदूरों की वर्तमान स्थिति और सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय के द्वारा नाइजर सरकार से इस मामले में कौन से कदम उठाए गए हैं, मजदूरों का अपहरण क्या फिरौती के लिए की गई और अपह्वत मजदूरों के परिजनों का सरकार के द्वारा किस तरह का सहयोग किया जा रहा है इसकी जानकारी भी साझा किये जाने की मांग की है। इस पूरे मामले में उठाय...