गिरडीह, मई 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपहृत बगोदर के प्रवासी मजदूर के परिजनों से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने इस विकट परिस्थिति में पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाई। साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि अपहृत मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी गुहार लगाई है। कहा कि जरूरत पड़ने पर भाकपा माले सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी। सिंदरी विधायक के साथ बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह, आइसा के राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पा दीप, पुरन कुमार महतो, मंगर महतो, लखन सीता आदि उपस्थित थे। सहायक श्रम अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाका...